Sunday, January 9, 2011

भारत का अस्तित्व खतरे में--------------------------------

आज समाज में जतिबाद और भष्टाचार  जिस तरह से बढ रहा है उस से तो यही कह सक ते है की भारत का अस्तित्व खतरे में है.   सभी जतिबाद को मान्यता दे रहे है.
एक तरफ राष्ट्रीय  स्वयं सेवक संघ परिवार जतिबाद को समाप्त करने की कगार पर था, अर्थात समाज से जातीबाद को कम करते हुए एकता के बंधन में  बांधने में  सफल होता नजर आ रहा था परन्तु जतिबाद फिर से हाभी हो गया. और RSS की मेहनत पर पानी फिरता नजर आने लगा .
आज जिस प्रकार राजनैतिक दल जतिबाद को बढावा दे रहे है जिससे तो केबल भारत का अस्तित्व खतरे में ही दिखाए देता है .
आज RSS पर प्रतिबन्ध लगाने की कोशिश की जारही है .
आज राहुल जो कि हिन्दी  भी ठीक से बोलने में असमर्थ है  और कहते हैं की हिन्दू और भगवा को आतंकवादी और उसे  प्रधानमंत्री बनाने की सोच रहे है
 क्या जाने भारत की संस्कृति के बारे में राहुल जी जिन्होंने विदेश में अपना अब तक का समय गुजरा हो.

भष्टाचार की कहें तो सबसे बड़े भष्टाचार अभी अभी हुआ है जिसकी जानकारी सभी को है.
और आप सभी जानते है की किस प्रकार हमारे देश का प्रधानमंत्री जानकर भी अन जान बने रहे. क्या यह प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है ? 
मेरा मत है प्रधानमंत्री जी को चुप नहीं रहना चाहिए ....

जब देश का प्रधानमंत्री ही  ऐसा करेगा  तो देश के अस्तित्व खतरा तो होगा ही  .

2 comments:

  1. no
    this is wrong that prime minister is silent...
    Tabi to hare desh ka ye hal hai

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete